■दुर्ग : ब्रेकिंग न्यूज़. ■’कोरोना’ के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कल सुबह 11 बजे विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की.
3 years ago
220
0
■दुर्ग : जिले में ‘कोरोना’ के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसके रोकथाम के उपायों और जन जागरूकता को लेकर रणनीति बनाने के दृष्टिकोण से अहम बैठक 11 बजे सभागार में आहूत की गई है●
उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिले में ‘कोविड’ के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बैठक में इस सम्बंध में सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से चर्चा और सलाह ली जायेगी●
■■■ ■■■