■स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर शपथ एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
■आमदीनगर-भिलाई
स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई में एनएसएस, एनसीसी एवं स्वीप के संयुक्त तात्वावधान में मतदान दिवस के अवसर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने निष्पक्ष मतदान करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी स.प्रा. दीपक सिंग ने बताया हम सभी को वयस्क मताधिकार प्राप्त है पर अपने अधिकार का हमें सोच समझ कर उपयोग करना चाहिये साथ ही सही प्रतिनिधि का चयन बिना प्रलोभन के करना चाहिये। लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से नारा (स्लोगन) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिये बधाई देते हुये कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों में जागरुकता उत्पन्न होती है वे सोच समझ कर मतदान करने के लिये प्रेरित होते है। हम गतल प्रतिनिधि का चुनाव करते है यह हमारे समाज व देश के लिये घातक हो सकता है। दलगत, जातिगत, राजनीति से दूर रहते हुये मतदान करना चाहिये।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा जब हम कोई समान लेते है तो कॉफी सोच समझकर उसकी गुणवत्ता देखकर लेते है। अपने प्रतिनिधियों का चुनाव भी हमें सोंच समझ कर करना चाहिये। जिसे हम वोट दे रहे है वह समाज के लिये, देश के लिये क्या कर रहा है। सबका साथ सबका विकास का संकल्प तभी पूरा होगा जब हम सही जनप्रतिनिधि को चुननेंगे। आपको संविधान ने अधिकार दिया है आप सामने वाले व्यक्ति का आकलन करें, आप कभी प्रतिनिधि के जाति, धर्म, सम्प्रदाय न देखे बल्कि यह देखे वह समाज व देश हित में क्या काम कर सकता है।
डॉ. शमा अ बेग विभागाध्यक्ष माईक्रोबायोलॉजी, डॉ. पूनम शुक्ला स.प्रा. शिक्षा विभाग ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा स्लोगन (नारा) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व अपने स्लोगन के माध्यम से जागरुकता फैलाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने शासन के निर्देशानुसार चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना है के थीम पर ऑनलाईन भागीदारी दी और शपथ ली।
■■■