■भिलाई ख़बर : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-6 ने संयंत्र एवं संस्था से सेवानिवृत्त हुए सदस्यों को सम्मान विदाई दी.
3 years ago
179
0
♀ दिसंबर-2021 में 20 सदस्य सेवानिवृत्त हुए.
■विदाई समारोह में 15 सदस्य उपस्थित थे-
एल पुनैया,मानकलाल साहू,उपेंद्र कुमार नायक,अब्दुल नासिर,डॉ. आर पी देवांगन, छन्नूलाल बघेल,सुसान जेकब, सी एल परगनिहा, लक्ष्मी नारायण, एमएल वर्मा,प्रभाकर और भोलाराम●
संस्था के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने सभी सेवानिवृत्त सदस्यों को अंतिम भुगतान का चेक और उपहार प्रदान किया.
सम्मान समारोह में उपाध्यक्ष अमिताभ वर्मा,इंदरजीत कौर,संचालक मंडल के सदस्य हरिराम यादव,वी के वासनिक,धनंजय चतुर्वेदी, के पी चंद्राकर,जे के गहिने,शैलेश कुमार सिंह,तरुण कुमार ध्रुव,सुनील शर्मा और पवन साहू उपस्थित थे●
■■■ ■■■