■स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी कॉउंसिल की मीटिंग 11 मार्च और चुनाव 12 मार्च-2022 को हैदराबाद में होगा.
3 years ago
96
0
♀ चेयरमैन पद पर सेफी चैयरमैन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर और बोकारो ऑफिसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह बीच होगा.
♀ 51 सदस्य मतदान में भाग लेंगे.
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी काउंसिल की मीटिंग 11 मार्च और चुनाव 12 मार्च 2022 को हैदराबाद में होगा.
सेफी के सदस्यों में सेल के अलावा एनएमडीसी,मेकॉन,आरआईएनएल के ऑफिसर्स में हर इकाइयों से तीन-तीन सदस्यों को वोट डालने का अधिकार है, कुल 51 सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे.