■भिलाई : बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आयोजित भोले बाबा की भव्य बारात 1 मार्च को इंदिरा नगर हथखोज से दुर्गा मैदान खुर्सीपार विवाह स्थल पर समापन होगी.
♀ प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के अध्य्क्ष दया सिंह ने कहा 13 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है
♀ पहली बार लेज़र शो होगा.
♀ 15000 आमंत्रण कार्ड बांटे गए.
♀ 221 झांकियों के साथ भोलेबाबा की बारात देखने को मिलेगी.
■भिलाई
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति दया सिंह की अध्यक्षता में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मार्च को दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज से भोले बाबा की भव्य बारात निकलेगी और दुर्गा मैदान खुर्सी पार में विवाह स्थल पर समापन होगा। 13 सालों से भिलाई में निकल रही भोले बाबा की भव्य बारात में पहली बार लेजर शो होगा ,आसमान से जय श्री राम और बोल बम के जयकारे, केरल की झांकियां , देवी देवताओं के दर्शन होगें। इस आयोजन के अध्यक्ष दया सिंह ने प्रेसवार्ता में पत्रकारो बताया कि 15000 कार्ड बांटे गए हैं ।जिसमें बीस हज़ार से भी ज्यादा के लोग शामिल होने के साथ साथ मुख्यमंत्री ,राज्यपाल ,केंद्रीय इस्पात मंत्री,राज्यसभा सांसद, सांसद,विधायक , महापौर सभापति भिलाई ,दुर्ग एवं भिलाई 3चरौदा ,पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, पुलिस विभाग, कलेक्टर, सामाजिक नागरिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर भोली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे ।इस बारात को सफल बनाने के आयोजन के लिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य बहुत मेहनत लगन एवं श्रद्धापूर्वक कार्य करते हैं। 14 वर्ष से इस आयोजन को कर रहे दया सिंह ने कहा कि भोले बाबा की बारात में
झांकियां ,शिव पार्वती, गणेश, हनुमान, अन्य देवी देवताओं के रूप में झांकियों के दर्शन करने श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ जाती हैं ।विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़ की 221 झांकियां आपको भोले बाबा की बारात में देखने को मिलेंगी ।जिसमें दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा अन्य जगह से झांकियां भी शामिल होंगी भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित होकर देवी देवताओं के साथ भूत पिशाच का वेश धारण कर भ्रमण करेंगे। इस बार राउत नाचा ,अखाड़ा, पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल बैंड बाजा भक्ति में गीत भी सुनने को श्रद्धालुओं को मिलेंगे। पहली बार मुंबई का लेजर और श्री राम के से लेकर कई तरह के जेकारे भी लगाए जाएंगे ।जो कि आसमान तक दिखाई देंगे।भोले बाबा की भव्य बारात इंदिरा मार्केट हट्खोज वार्ड नंबर 1 से प्रस्थान कर राम मंदिर जानकी मंदिर में पूजा अर्चना होगी ।ट्रांसपोर्ट से होते हुए कैनाल रोड,कार्तिकेय चौक, बोर्ड चौक ,बोलबम चौक ,नंदी तिराहा ,जॉन एक शिव मंदिर होते हुए जॉन श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान में विवाह स्थल पर समापन होगा । बारात के लिए सैकड़ों की संख्या में
श्रद्धालु भोली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेगें ।महिलाओं को भी कमान संभालने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। प्रशासनिक प्रभारी, मीडिया प्रभारी, अतिथि प्रभारी ,ग्रामीण प्रभारी ,दुर्ग शहर प्रचार एवं आमंत्रण प्रभारी महिला प्रभारी ,पूजा प्रभारी ,बारात व्यवस्था प्रभारी, खुरसीपार मंडल प्रभारी ,सुपेला मंडल प्रभारी, पश्चिम मंडल प्रभारी, कुम्हारी मंडल प्रभारी सभी उपस्थित रहेंगे। संगठन प्रभारी आमंत्रण कार्ड प्रभारी, संस्कृति प्रभारी समिति के हर कार्य के लिए अलग-अलग प्रभारियों की जिम्मेदारी दी गई है।
[ ●मनजीत कौर,संवाददाता, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]