■आंचलिक खबर : दुर्ग. ■कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास पर जबरदस्ती कब्ज़ा.
■दुर्ग
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबो के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्र.34 सरस्वती नगर में बनवाएं गए मकान को पूर्व पार्षद व महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर व जगमोहन ढीमर के द्वारा लेन देन कर प्रधानमंत्री आवास में जबरदस्ती बेजा कब्जा करवाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, दुर्ग ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर FIR दर्ज कर कार्यवाही करने मांग किया..
कांग्रेस सरकार व दुर्ग विधायक के सह में कांग्रेसियों के द्वारा भ्रष्टाचार कर गरीबो के लिए बने प्रधानमंत्री आवास पर हितग्राहियों को नजरअंदाज कर बेजा कब्जा करवाया जा रहा जिसका भारतीय जनता पार्टी, दुर्ग विरोध करती है।
ज्ञापन सौंपने मुख्य रूप से पूर्व महापौर व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री द्वय नटवर ताम्रकार व ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, जिला मंत्री दिनेश देवांगन व मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी के.एस.चौहान, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल व दीपक चोपड़ा, भाजयुमों जिलाध्यक्ष नितेश साहू, भाजयुमों जिला महामंत्री द्वय तेखन सिन्हा व गौरव शर्मा, भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष राहुल दीवान, मंडल महामंत्री सुनील अग्रवाल, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, नरेन्द्र बंजारे, चंद्रशेखर चंद्राकर, ओमप्रकाश सेन, काशीराम कोसरे, मनीष साहू व अन्य उपस्थित थे।
[ ●मनजीत कौर,संवाददाता,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■