■जनदर्शन : धमधा के विकलांग दम्पत्ति के आवेदन पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिया.
■दुर्ग
धमधा के विकलांग दंपत्ति का बल पूर्वक मकान पर कर लिया था कब्जा ,जनदर्शन में सप्ताह के दो दिन सोमवार और मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आम जनों की समस्याएं सुन रहे हैं और इस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। पिछले जनदर्शन में एक विकलांग दंपत्ति ने अपने मकान पर किसी के द्वारा बलात कब्जा किये जाने का आवेदन दिया था और आवेदन में कब्जा पुनः दिलाने का अनुरोध किया था। कलेक्टर ने इस पर एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। एसडीएम ने नायब तहसीलदार श्री हुलेश्वर पटेल को निर्देश दिये और निर्देश के अनुपालन में राजस्व अमले ने कब्जा खाली कराकर विकलांग दंपत्ति को पुनः मकान दिलाया है। विकलांग दंपत्ति ने प्रशासन के प्रति आभार जताया।जनदर्शन में आवेदक अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं और मौके पर ही समस्या का निराकरण हो रहा है। जिन आवेदनों का मौके पर ही निराकरण संभव नहीं है उसे समय-सीमा तय कर हल करने के निर्देश दिये गये हैं और इनकी नियमित मानिटरिंग की जा रहा है ।
[ ●मनजीत कौर,सवांददाता,’छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■