■गौरेला-पेंड्रा-मरवाही आसपास.
- जीपीएम जिला को माननीय मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में सकोला( कोटमी) को तहसील और मरवाही अनुविभाग का किया शुभारंभ
- राजीव गांधी किसान योजना में जीपीएम जिला को 13 हजार 4 सौ 23 किसानों के खाते में 12 करोड़ 40 हजार रु पहुँचा
- भूमिहीन कृषि मजदूर किसान और गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन भुगतान हुआ
- मरवाही विधायक ने कहा कि जीपीएम जिला विकाश उनत्ति के पथ पर बहुत आगे जा रहा है
छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त का भुगतान किया किया वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन गोधन न्याय योजना व राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को भी राशि का भी भुगतान किया गया
राजीव गांधी किसान न्याय के चौथी किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुँचा
20’58 लाख किसानों को 1029 करोड़ रु सीधे खाते में पहुँचा
जीपीएम जिला को राजीव गांधी किसान योजना में 12 करोड़ 40 हजार रु का भुगतान जिसमे 13 हजार 4 सौ 23 किसानों के खाते में पैसा पहुँचा
जीपीएम जिला के कोटमी सकोला को तहसील और मरवाही अनुविभाग का हुआ शुभारंभ
जिसमे कोटमी सकोला में
, कुल राजस्व क्षेत्रफल 25742.073 हेक्टेयर, कुल खातेदारों की संख्या 27003, कुल जनसंख्या ( 2011 की जनगणना के अनुसार) 42626, पटवारी हल्कों की संख्या 13, कोटवारों की संख्या 23, कुल पटलों की संख्या 22, कुल निजी भूमि का क्षेत्रफल 10470.832 हेक्टेयर और कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 15271.241 हेक्टेयर है। नवीन तहसील सकोला उप स्वास्थ्य केंद्र 8, हाई स्कूल 4 और पेण्ड्रा एवं मरवाही जनपद पंचायत शामिल हैं
इसी तरह नवीन अनुविभाग मरवाही में कुल ग्रामों की संख्या 80 और ग्राम पंचायत की संख्या 60 है। कुल मकबूजा रकबा 31613 हेक्टेयर, गैर मकबूजा रकबा 34246 हेक्टेयर, कुल राजस्व क्षेत्रफल 65859 हेक्टेयर, कुल खातेदारों की संख्या 57002, कुल जनसंख्या (2011 की जनगणना के अनुसार) 108722, पटवारी हल्कों की संख्या 31, कोटवारों की संख्या 68, कुल पटलों की संख्या 26, कुल निजी भूमि का क्षेत्रफल (हे. में.) 31613 एवं कुल शासकीय भूमि का क्षेत्रफल 34246 हेक्टेयर है। नवीन अनुविभाग मरवाही में हाई 9 स्कूल और जनपद पंचायत मरवाही शामिल है।
माननीय मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव खैरागढ़ चुनाव में व्यस्त होने के कारण वर्चुअल बैठक में उपस्थित नही हो पाए , इसलिये दूरभाष से माननीय मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री को जिलेवासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किए ‘ और कहाँ जीपीएम जिला उनत्ति विकास के पथ पर बहुत आगे जाएगा
वर्चुअल बैठक में उपस्थित कलेक्टर जीपीएम सुश्री ऋचा चौधरी ने कहा कि जीपीएम जिला को हम सब मिलकर एक विकसित और खुशहाल जिला बनाएंगे ‘
नव निर्मित तहसील कार्यालय भवन सकोला में आयोजित वर्चुल शुभारंभ समारोह में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, वन मंडलाअधिकारी श्री दिनेश पटेल, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम,
जनपद पंचायत मरवाही के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी, जनपद पंचायत गौरेला की अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा, जनपद पंचायत पेंड्रा की अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी
, नगर पंचायत के पेण्ड्रा के अध्यक्ष श्री राकेश जालान, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे,
कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री चारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सुश्री हितेश्वरी बाघे, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, श्री बलदेव सिंह वाकरे सहित श्री मनोज गुप्ता, प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल मनीष केसरी, जीवन सिंह राठौर, हरीश राय, राकेश मसीह बुंदकवर मास्को युवा
सकोला सरपंच-श्री मति हीरामति अर्मो
उपसरपंच-श्री सतीश शर्मा
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा
नवल लहरे, गिरजा रानी पोटाम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे |
[ कैप्टेन कृष्णा पाण्डेय, जिला प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■