छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग द्वारा आयोजित कविता , कहानी लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कार विरतण समारोह का आयोजन 3 अप्रैल को दोपहर 3 बजे मलयालम ग्रंथालय सेक्टर 6 में
■भिलाई
महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई दुर्ग द्वारा कविता,कहानी लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 3 अप्रैल रविवार को अपरान्ह 3 बजे मलयालम ग्रंथालय सेक्टर 6 में आयोजित किया गया है।इस प्रतिष्ठित समारोह के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डॉ हरिनारायण दुबे,शिक्षाविद डॉ कोमल सिंह सार्वा होंगे ।इस अवसर पर महति सहयोग देने वाले निर्णायक मंडल वरिष्ठ साहित्यकार लोकबाबू, रवि श्रीवास्तव,सन्तोष झांझी, डॉ नलिनी श्रीवास्तव,विशेषतः उपस्थित रहेंगे,कविता कहानी लेखन प्रतियोगिता के इस महत्वपूर्ण आयोजन में दोनों विधाओं में प्रथम,द्वितीय,तृतीय व तीन तीन सांत्वना पुरस्कार नगद राशि सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे ।
महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं जिन्होंने कविता कहानी लेखन प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्ठियां प्रेषित की थी सभी को सूचना दी जा चुकी है ,सम्बंधित महाविद्यालय के प्राचार्य व हिंदी विभागाध्यक्षों को भी सूचना प्रेषित की गई है ।
पुरस्कार वितरण के इस महति आयोजन में कविता, कहानी में प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत प्रतिभागी अपनी पुरस्कृत रचनाओं का पाठ करेंगे । इस अवसर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे ।आयोजन का संचालन अध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव व आभार प्रदर्शन सचिव विमल शंकर झा करेंगे ।
■■■ ■■■