■सहकारी खबर : ■इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड ने आकस्मिक ऋण की सीमा 3 लाख की.
3 years ago
283
0
♀ संस्था अध्य्क्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा-सदस्यों को विभिन्न योजनाओं के तहत आसान ऋण, कुटुंब कल्याण योजना,बीमा योजना,सामग्री ऋण योजना और अमानतों पर चक्रवृद्धि ब्याज के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जा रही है.
■भिलाई
भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्यरत सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर-6,भिलाई ने आकस्मिक ऋण की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रु. कर दी गई है.
नियमित ऋण ले चुके सदस्यों के लिए भी आकस्मिक ऋण की पात्रता रहेगी.
‘आकस्मिक ऋण वृद्धि’ 1 अप्रैल 2022 से प्रभावशील हो गई है●
■■■ ■■■