■कोटमी-पेंड्रा खबर- ■हिंदू नववर्ष अभिनंदन में जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा आकाशमंडल.
♀ सर्व हिन्दू समाज कोटमी सकोला ने बाइक रैली निकालकर भगवा ध्वजपताका लहराया.
♀ श्रीरामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना की.
सर्व हिन्दू समाज कोटमी सकोला के तत्वाधान में भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं चैत्र नवरात्रि पर्व शुभागमन का अभिनंदन भगवाध्वज व धर्मध्वजपताका लहराकर जय श्रीराम उद्घोष के साथ बाइक रैली निकालकर सनातनी धर्मप्रेमी बन्धुओं द्वारा किया गया।नववर्ष अभिनन्दन रैली बस स्टैंड कोटमी से प्रारम्भ कर बस्ती कोटमी होते हुए बस स्टैंड भाड़ी व सोनभद्र नदी समीपस्थ हनुमान मंदिर एवं श्रीरामजानकी मंदिर तक निकाली गई इस अवसर पर हनुमान मंदिर व श्रीरामजानकी मंदिर में सर्व हिन्दू समाज के प्रमुख लोगों ने पूजा अर्चना कर श्रीफल मिष्ठान्न प्रसाद चढ़ाया और एक दूसरे की बधाई दी।
प्रति वर्ष की परम्परा अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़कर बाइक रैली में शामिल होकर नववर्ष का भव्यतापूर्ण आत्मीय स्वागत किया और जनमानस तक एक संदेश प्रेषित किया कि हमारी प्राचीनतम संस्कृति व परम्परा रही है भारतीय नववर्ष का स्वागत अभिनन्दन और देवी शक्ति आराधना का पर्व नवरात्रि पर्व परम्परागत रूप से हर्षोल्लास पूर्वक मनाते चले आ रहे हैं। सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने कहा कि विक्रम सम्वत आधारित यह नव वर्ष अभिनन्दन हमारी संस्कृति है यह बसन्त ऋतू का आरंभ वर्ष प्रतिपदा से होता है जो उल्लास, उमंग,खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगन्धि से भरी होती है।इसी दिन से ही भगवान ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना प्रारम्भ की व मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम जी का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था।सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य स्थापित किया था और इन्ही के नाम पर विक्रमी सम्वत का पहला दिन प्रारम्भ होता है।भक्ति और शक्ति का आराधना पर्व नवरात्रि पर्व का पहला दिन आज से ही शुरू होता है।
भारतीय नववर्ष अभिनन्दन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रखर तिवारी ने कहा कि नववर्ष अभिनन्दन हमारी वर्षों की सत्य सनातन संस्कृति है जिसे आज हम भूलकर अंग्रेजी कैलेंडर पर आधारित जनवरी माह में हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर कहकर धूमधाम से जश्न मनाना शुरू कर दिए हैं और बधाई देने का क्रम बना हुआ है और जब भारतीय हिन्दू नववर्ष मनाने का पर्व आता है तो अपनी परम्परा को भूल जाते हैं ।आज हमारे कर्तव्य ,संस्कार, विचार और धर्मनिष्ठा से अभिप्रेरित होकर हमारी आनेवाली पीढ़ी हमसे ही आगे चलकर सीखेगी इसलिए भारतीय संस्कृति को भूलना नहीं है बल्कि अपनाकर अपनी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है।
भारतीय नववर्ष अभिनन्दन एवं बाइक रैली के शुभ अवसर पर मुख्य रूप से शिवगुप्ता,प्रखर तिवारी,रतन केशरवानी,मुकेश जायसवाल, बलराम तिवारी,परमेश्वर तिवारी कृपाशंकर परिहार,सीताराम कैवर्त,सुमित पटवा, विवेक सेन कृष्णकान्तकेशरवानी, पुरुषोत्तम शर्मा,राज गुप्ता,दुर्गेश साहू,अनुज साहू,विकास साहू,राज रजक सहित सर्व हिन्दू समाज के कई लोग उपस्थित रहे।
[ ●कैप्टन कृष्णा पाण्डेय,जिला प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
●●●●● ●●●●●