इन क्षेत्रों में होगा पेयजल संकट, पाइप लाइन में चल रहा काम
गुरूवार सुबह भिलाई नगर निगम के कुछ क्षेत्रों में लोगों को पानी की समस्या हो सकती है। यह समस्या बुधवार देर शाम बटालियन के सामने एयर वाल्व क्षतिग्रस्त होने से हुई है। पेयजल संकट और न गहराए इसे देखते हुए महापौर ने अधिकारियों को जल्द समस्या सुलझाने के निर्देश दिए हैं। वहीं निगम आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और समस्या का दूर करने अधिकारियों को निर्देश दिए।
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि निगम प्रशासन लोगों को पेयजल संकट नहीं होने देगा। जब तक पेयजल सप्लाई दोबारा सही नहीं होती प्रभावित क्षेत्रों में पावर पंप, हैंडपंप तथा टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा। निगम आयुक्त ने जल विभाग के अधिकारियों से समस्या के बारे में पूरी जानकारी ली और समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। वर्तमान में जल विभाग की टीम मुस्तैदी से मरम्मत के कार्य में जुटी हुई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तेजी से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है उससे एयर वाल्व रात में ही लग जाएगा। ऐसा हुआ तो एयर वाल्व फटने से पहले जिन पानी की टंकियों में सप्लाई हो चुकी, उनसे पेयजल सप्लाई सुबह शुरू कर दी जाएगी। कई क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां लगभग एक लाख से अधिक आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
बटालियन के सामने एयर वाल्व फट जाने के कारण पाइप लाइन में पानी लीकेज की समस्या हुई। इस बात की जैसे ही निगम अधिकारियों हुई उन्होंने टंकियों से पानी सप्लाई को रोक दिया। इसके बाद निगम ने डिवाटरिंग का शुरू किया है। इसके बाद पाइप लाइन से पूरा पानी निकाला जाएगा। इसके बाद एयर वाल्व लगाने का कार्य किया जाएगा। पाइप लाइन से पानी निकालने के लिए अधिक समय लगता है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि गुरूवार को पेयजल सप्लाई बाधित हो सकती है।
जिन क्षेत्रों में सुबह जल संकट हो सकता है उनमें छावनी, वैशाली नगर, चंद्रा मौर्या, मदर टैरेसा नगर और खुर्सीपार के क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा ऐसी संभावना जताई गई है कि गौतम नगर, कोहका 1, कुरुद और हाउसिंग बोर्ड के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होगी। इन सभी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से है।
निगम अधिकारियों का कहना है कि अगर उनके पास 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट नहीं होता तो पूरे शहर की पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती थी। 66 एमएलडी से 9 टंकियों में पानी सप्लाई होती है। 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट से नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीदनगर, खमरिया, कोहका दो, रुआबांधा, रिसाली, मरोदा एवं नेवई क्षेत्र की पानी टंकियों में पानी भरा जाता है।