■शिविर : छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन.
■बिलासपुर-
कोरोना काल व प्रदूषण के इस युग में स्वस्थ जीवन की कामना रखना बहुत मुश्किल हो गया है। जब तक अपने दिनचर्या को प्रकृति के अनुरूप नहीं डालेंगे तब तक स्वस्थ जीवन और स्वच्छ मन नही हो सकता। खानपान और सोने जगने आदि को प्रकृति के नियम से चलना होगा, योग हमारे जीवन में उतना ही आवश्यक है जितना ही भोजन को जरूरी है।
स्वस्थ एवं निरोगी जीवन की कामना से छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में महत्वकांक्षी कला विद्यालय व ए.के. मन्ना के सहयोग से साईं कृपा निवास साईं मंदिर के पास हेमू नगर बिलासपुर में दो दिवसीय श्री योग व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में योग के अलावा एक्टिंग, डांसिंग, स्पोकन इंग्लिश, न्यूट्रिशन, वेट लॉस इत्यादि का भी फ्री वर्कशॉप लिया जाएगा। यह आयोजन 9 से 10 अप्रैल तक किया जावेगा जिसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर 8103850505 पर अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और ऊपर दिए गए चीजों में क्या सीखना चाहते हैं यह लिखकर टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सएप कर सकते हैं।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ ]
■■■ ■■■