■भिलाई : भजन संध्या में भजन ‘दुनियां चले न श्रीराम के बिना….’
♀ डॉ. जमीर फैजी,दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में देर रात तक सेक्टर-10[जोनल मार्केट, भिलाई] में शेरावाली की जयकारा से माता का दरबार गूंजता रहा.
♀ मुख्य अतिथि मुकेश जैन.
♀ गीतकार क़ासिम रायपुरी को सम्मानित किया गया.
■भिलाई-
सेक्टर 10 जोनल मार्केट के माता मंदिर , शेरा वाली के दरबार में भजन संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ डाक्टर ज़मीर फैजी सर दीपक अवस्थी जी के मार्ग दर्शन में रात 8 बजे शुरू होकर 11 बजे रात तक चलता रहा कार्यक्रम में मौजूद सभी सिंगरों ने बेहतरीन अंदाज़ में गीत भजन प्रस्तुत कर समां बांधा और मौजूद अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश जैन जी मौजूद रहे विशेष रूप से आमंत्रित देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके अंतर राष्ट्रीय मदर टेरेसा सदभावना अवार्ड प्राप्त क़ासिम रायपुरी इंटरनेशनल शायर गीतकार फिल्म कहानीकार सिंगर ऐंकर भजन गायक विश्व शांति दूत इंडिया ने अपनी मधुर वाणी में एक से एक भजन प्रस्तुत किये भजन , दुनियां चले ना श्री राम के बिना प्रस्तुत कर समां बांध दिया अतिथियों दर्शकों भक्तों के दिलो में एक अनोखी छाप ह छोड़ी इस भजन को दुबारा प्रस्तुत करने की फर्माइश किया दर्शकों और मुकेश जैन और उनके साथियों ने क़ासिम रायपुरी ने फिर से दुबारा भजन दुनियां चले ना श्री राम के बिना प्रस्तुत कर समां बांध दिया जय जय श्री राम का जय कारा भी खूब लगाया विश्व शांति दूत इंडिया क़ासिम रायपुरी ने भजन प्रस्तुत करते हुए सदभावना भाई चारा प्रेम का संदेश दिया
इस मौके पर माता की चुन्नी भेंट कर सम्मानित किया गया विशेष सम्मान से क़ासिम रायपुरी को मुकेश जैन के कमलों द्वारा
इस मौके पर मौजूद सभी सिंगरों का भी सम्मान किया गया
भजन प्रस्तुत करने वाले प्रमुख सिंगरों में डाक्टर ज़मीर फैजी सर, क़ासिम रायपुरी, नरेंद्र जी ,प्रकाश सेठ, विनोद गहलोत, जयंती सिंग,अंजू tirpathi ,रानी जी ,प्रोग्राम का सफल संचालन किया आभार प्रदर्शन किया
दीपक अवस्थी जी ने किया●
■■■ ■■■