■बक्शी सृजन पीठ : भिलाई.
3 years ago
184
0
भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त हुए, वरिष्ठ साहित्यकार ललित कुमार वर्मा ने विगत दिनों स्व.पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी सृजन पीठ भिलाई के अध्य्क्ष पद की शपथ ली.
स्व.पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी सृजन पीठ छत्तीसगढ़ साहित्य परिषद की इकाई है. इस पीठ का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है.
ललित कुमार वर्मा पीठ के पांचवे अध्य्क्ष हैं.