■अपील : लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से आहत स्वछता ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने लोगों से अपील की कि ‘लंबी दूरी की यात्रा निजी वाहन से दिन में ही करें’.
■भिलाई-
दोस्तों, विगत कुछ वर्षों से यह देखा जा रहा है की किसी एक व्यक्ति (ड्राइवर / वाहन चालक) की थोड़ी सी लापरवाही या गलती से पूरे परिवार या अपने इष्ट मित्रों से हम पल भर में बिछड़ जा रहे हैं जोकि बेहद ही चिंताजनक होता दिख रहा है किसी भी परिवार का समाज से बिछड़ना ,उस परिवार के पीछे लोगों का छूट जाना, कितना कठिन और कितना हृदय स्पर्शी होता है यह हम सब भली भांति जानते हैं !
तो क्यों ना हम प्रण ले की दिन के समय ही ड्राइविंग करें और कोशिश करें की दिन रहते रहते अपने घर या गंतव्य स्थल तक सकुशल पहुंच जाएं ,इसमें ही सभी का भला है !
मैंने व,आपने भी देखा होगा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं रात्रि कालीन ही नींद की छपकी आ जाने पर ही होता है एक वाहन चालक की गलती से पूरा का पूरा परिवार ऐसे दुर्घटनाओं के चपेट में आ जाता है जोकि बहुत ही पीड़ादायक है लम्बी यात्रा के दौरान अगर देर रात हो तो बेहतर है की सुबह होते तक किसी होटल या बासे में रुक जाना ही बेहतर होता है ,ना की देर रात ड्राइव !
तो मेरा लोगों से विनम्र निवेदन है की हम कभी भी लंबे ड्राइव पर खुद के वाहन या किराये के गाडी से जाएं तो दिन की यात्रा को ही चुने व रात्रि कालीन यात्रा को जंहा तक हो सके टाले ,जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके !
इस तरह के ठोस निर्णय लेकर ,समाज में हो रहे ऐसे भीषण व हृदय स्पर्शी दुर्घनाओं पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है !
■संपर्क-
■91098 33227
●●● ●●● ●●●