






■पखांजुर आसपास : नक्सलियों के गढ़ ‘इरपनार’ में पहली बार जिला प्रशासन ने लगाया जनचौपाल.

■रिपोर्ट-प्रसंजीत सरकार
■कांकेर
जिले के अंतिम छोर जिले मुख्यालय से 200 की.मी दूर महाराष्ट्र सीमाव्रती इलाके में पहली बार प्रशासन ने लगाया जनचौपाल… आपको बात दु इरपनार पंचायत में जहाँ कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था, आज वहाँ जिला प्रशासन द्वरा जनचौपाल लगाया गया ,जनचौपाल में जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक समेत सभी जिले के तमाम अला अधिकारी मौजूद रहे,तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक अनुपनाग सामिल हुए,जनचौपाल में कलेक्टर और विधायक ने ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को कलेक्टर और विधायक को जानकारी दी तत्पश्चात तत्काल कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान,इस प्रकार से ग्रामीणों ने जिले के मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में अलग सी खुशी देखने को मिली।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://chhattisgarhaaspaas.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Video-2022-04-28-at-7.46.56-PM.mp4?_=3साथ ही पुलिस विभाग द्वरा इस जन चौपल में सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कापी ,पेन स्कूल बैग,एवं बुजुर्गों को साड़ी लाईट ,टार्च, लुंगी, कंबल, छतरी, चप्पल, इस प्रकार से जरूरत मंदो को पुलिस अधीक्षक, और कलेक्टर के हाथों से जरूरी सामान वितरित किया गया।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://chhattisgarhaaspaas.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Video-2022-04-28-at-7.46.56-PM-1.mp4?_=4■■■ ■■■ ■■■
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़