■विश्व शांति दूत इंडिया क़ासिम रायपुरी ईद की शुभकामनाएं दी.
■भिलाई-
एक महीने के रोजे के बाद आया खुशी का त्योहार ईंद जामा मस्जिद सेक्टर 6 भिलाई में हजारों कि तादाद में मुस्लिम भाईयों ने मिल कर ईंद की नमाज अदा की नमाज़ अदा करने के बाद मुस्लिम भाईयों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईंद की बधाई शुभकामनाएं दीं
इस मौके पर देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके अंतर राष्ट्रीय मदर टेरेसा सदभावना अवार्ड प्राप्त क़ासिम रायपुरी इंटरनेशनल शायर गीतकार फिल्म कहानीकार सिंगर ऐंकर भजन गायक विश्व शांति दूत इंडिया सदभावना भाई चारा प्रेम का संदेश लेकर पहुंचे जामा मस्जिद सेक्टर 6 भिलाई में ईंद की नमाज अदा की और देश वासियों विश्व वासियों को ईंद की बधाई शुभकामनाएं दीं देश की एकता मजबूत बनाए रखने का अव्हान किया
इस मौके पर क़ासिम रायपुरी ने अपने शेर पेश किए ,,,,
खुदा से मांग ले क़ासिम न कर मिन्नत अमीरों से,
नहीं मिल पाएगा कुछ भी तुझे बंजर ज़मीनों से,, पेश कर खूब दाद बटोरी पाई
ईंद की नमाज पढ़ाई मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद इकबाल अशर्फी जी ने और आपने अल्लाह से दुआ किया के
सभी को हक राह पर चलने के लिए भारत के साथ साथ पूरी दुनियां में शान्ति एकता मजबूत बनाए रखने के लिए जामा मस्जिद के सद्र अध्यक्ष जमील अहमद जी अपनी पूरी कमेटी के साथ मौजूद रहे नमाज के दौरान
नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाईयों ने आपस में गले मिलकर ईंद की बधाई शुभकामनाएं दीं
इस मौके पर हिन्दू भाई भी मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईंद की बधाई शुभकामनाएं दीं
■■■ ■■■ ■■■