■सेमिनार : क्रिएटिव साधना एशोसिएशन द्वारा ‘पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश’.
3 years ago
191
0
■5 जून 2022
■दुर्गा पंडाल के पास, कृष्णा टॉकीज रोड,86/2,व्हीआईपी नगर,रिसाली,भिलाई
■शाम 5 से 6 [सिर्फ 1 घंटा]
■स्पीकर देवतीर्थ साहू
‘किरेटिव साधना’ ग्रुप की फाउंडर शारदा चौधरी ने कहा 5 जून ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के उपलक्ष्य पर ‘गृहणियों’ के लिए लिए एक सेमिनार ‘पर्सनेलिटी डेवलपमेंट’ के लिए रखा गया है.
स्पीकर होंगे देवतीर्थ साहू.
शारदा चौधरी ने कहा, भाषा हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है. विचारों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है भाषा. मातृभाषा, राष्ट्रभाषा के साथ आओ हम अंतरराष्ट्रीय भाषा को भी जाने,सीखें और समझे.
सेमिनार इसी उद्देश्य को लेकर ‘पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश’ का निशुल्क आयोजन किया है- ‘गृहणियों के लिए’
■■■ ■■■