■प्रावीण्य सूची : स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के 9 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में जगह बनाई.
♀ भिलाई-
विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में अपनी जगह बनाई। जिसमें से सुस्मिता जोशी एम..एस.सी. कम्प्यूटर साईंस एवं शुभम ठक्कर बी.एड. ने विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बी.बी.ए. षष्टम सेमेस्टर – शिवानी सिंग द्वितीय स्थान, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर कम्प्यूटर साईंस – शुभा गुप्ता द्वितीय स्थान, एमएड. चतुर्थ सेमेस्टर – सोजू सोम्यल नौवां स्थान, एमएससी माईक्रोबायोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर – आकांक्षा साहू तृतीय स्थान एवं शिवकुमार दसवां स्थान, बीसीए अंतिम वर्ष – आकांक्षा मानिकपुरी सातवां स्थान एवं ऋचा पटेल नौवां स्थान, बीएससी अंतिम वर्ष – कुमारी देवयानी सोनी नौवा स्थान, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी चतुर्थ कुमारी वंदना वर्मा – पॉंचवा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरान्वित किया।
प्रथम स्थान प्राप्त सुस्मिता जोशी ने बताया महाविद्यालय में नोट्स दिये जाते है साथ ही इकाई परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन व मॉडल परीक्षा आयोजित किये जाते है जिससे परीक्षा की तैयारी वर्ष भर चलते रहती है जिसके कारण वह अच्छा प्रदर्शन कर पाई। शुभम ठक्कर ने बताया महाविद्यालय असाइंमेंट, मण्डे टेस्ट के अलावा समय-समय पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन दिया जाता है जिसके कारण विषय अच्छे से समझ में आता है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, उप-प्राचार्य डॉ. अज़रा हुसैन ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
■■■ ■■■