स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ को जिला भाजपा अध्यक्ष ने दिया समर्थन
दुर्ग। विगत16 जून से अपनी मांगो और समस्याओ को लेकर अनिश्चित कालीन काम बंद करके हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ को जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद वर्मा ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन देते हुए उनकी मांगो को जायज ठहराया है। लेकिन शासन और प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है यह बहुत बड़ी विडंबना है । यह राज्य सरकार के अड़ियल रवैय्ये का जीता जागता उदाहरण है। धरना स्थल पर संघ के जिला अध्यक्ष ललित कौशिक जिला सचिव विक्रम यादव ब्लॉक अध्यक्ष संतोष निषाद, ब्लॉक सचिव रामेश्वर वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संकुल अध्यक्ष ईस्वर पटेल, संकुल अध्यक्ष बाल किशन सूर्यवंशी,शिवकुमार वर्मा,ओमकार वर्मा, प्रमिला विश्वकर्मा, राधिका ठाकुर, निर्मला साहू, सरिता चन्द्राकर, टिकेश्वर साहू गायत्री यादव,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,केशव बंछोर,कुणाल शर्मा,सागर सोनी,केवल देवांगन,हेमा यादव एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।