उदयपुर हत्याकांड से कट्टरपंथियों और कांग्रेस का गठबंधन साफ दिखता है : जितेन्द्र वर्मा
दुर्ग। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना ने राजस्थान ही नही समूचे भारत देश को झकझोर कर रख दिया है। इस अमानवीय घटना से यह उजागर हो गया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार नागरिकों की सुरक्षा करने में अक्षम है। कन्हैयालाल को पहले से ही कट्टरपंथियों ने जान से मारने की धमकियां दी थी, जिसे राजस्थान कांग्रेस सरकार ने नजरअंदाज कर दिया और सुरक्षा मुहैया नहीं कराते हुए कट्टरपंथियों के हाथों मरने के लिए छोड़ दिया जबकि हत्यारे कट्टरपंथियों के घरवालों को अब पूरी सुरक्षा दी जा रही है, इसी से कांग्रेस और कट्टरपंथियों का गठबंधन साफ दिखाई देता है।
श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन में कट्टरपंथियों के हौसले इतने बुलन्द है कि जघन्य हत्याकांड करते समय इसका वीडियो बनाकर वायरल करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी हत्या करने की धमकी दी है। इस घोर निंदनीय घटना की विवेचना में यह तथ्य सामने आ चुका है कि दोनों युवकों का सीधे तार आतंकवादी संगठनों आईएसआई और तालिबान से जुड़े हैं, जो राजस्थान ही नहीं पूरे देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नही है लेकिन पीड़ित परिवार घोर संकट की स्थिति में है। मैं कन्हैया लाल की पत्नी के इस कथन से पूरी तरह सहमत हूं कि दोनों दुर्दांत अपराधियों को फांसी दी जाए, अगर ये जिंदा रहे तो कई लोगों को मारेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए वचनबद्ध है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। जहाँ सभी धर्मों के लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहते चले आ रहे हैं। सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधों पर है वे पूरी तन्मयता से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मुहिम में लगे हुए हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व करने वाले सोनिया-राहुल गांधी लगातार देश को कमजोर करने वाले बयान देकर कट्टरपंथियों और आतंकवादियों के हौसले बुलंद करते रहते हैं यह स्थिति बेहद ही शर्मनाक है। यदि कांग्रेस पार्टी कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद करना बंद नहीं करेगी तो उदयपुर जैसी घटनाएं देश में बाकी स्थानों पर भी होने की संभावना है।