भिलाई : स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के छात्र मयंक सोनी नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल.
3 years ago
112
0
भिलाई : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के बी काम अंतिम के छात्र मयंक सोनी ने हैदराबाद में आयोजित जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता2022 में उपविजेता का खिताब हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता। मयंक ने इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में स्क़वेट्स में 340 किलो, डेडलिफ्ट में 290 किलो एवम बेंचप्रेस में 190 किलो वजन के साथ कुल 820 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता । मयंक सोनी के इस शानदार प्रदर्शन एवम उपविजेता बनने पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री आई पी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, सीओओ शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय डॉ मोनिषा शर्मा , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, एम एम तिवारी क्रीड़ाधिकारी एवम समस्त स्टाफ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
००००० ०००००