▶️ दुर्ग : हिंदी साहित्य भारती द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन.
▶️ हिंदी साहित्य भारती, दुर्ग इकाई द्वारा हिंदी दिवस पखवाडॉ के अंतर्गत आयोजन.
▶️ हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए – डॉ. बलदाऊ राम साहू [प्रांतीय अध्यक्ष, हिंदी साहित्य भारती ]
दुर्ग : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुआबांधा के सभागार में हिंदी दिवस पर साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर हिंदी साहित्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. बलदाऊ राम साहू, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता, हिंदी साहित्य भारती की जिला अध्यक्ष डॉ. हंसा शुक्ला, महामंत्री चंद्रकांत साहू, साहित्यकार अनिता करडेकर, ‘ पूर्बो हवा ‘ के अध्यक्ष शुभेंदु बागची, स्नातकोतर महाविद्यालय कवर्धा के प्रो. डॉ. राकेश चंदेल उपस्थित थे.
अतिथियों के अलावा विद्यालय के छात्र – छात्राओं में मानसी यादव, प्रिया यादव, कंचन यादव, नूतन ठाकुर, शालिनी मौर्य, दीपिका शायर, खुशबू साहू, संजना सिंह, बरखा तांडी, आराधना साहू, अमिशा यादव और गजेंद्र शर्मा ने भी आलेख एवं काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां दी.
अतिथियों ने हिंदी के महत्व पर बोलते हुए कहा –
हिंदी के विषय पर चिंता करने की नहीं, चिंतन करने की आवश्यकता है. हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, हम हिंदी का विकास भाषण देकर नहीं बल्कि प्रयोग कर के कर सकते हैं. हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है. हिंदी दिवस केवल 14 सितम्बर को नहीं बल्कि वर्ष भर मनाने एवं हिंदी का प्रयोग करने का संकल्प लेना चाहिये.
शासकीय उच्चतर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती दीप्ति गुप्ता ने आभार प्रगट करते हुए कहा –
ऐसे आयोजन छात्र – छात्राओं के मन में हिंदी के प्रति जागरूकता व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया.
संचालन हिंदी साहित्य भारती के जिला मीडिया प्रभारी एवं विद्यालय के ग्रंथपाल विक्रम सिंह ने किया.
[ •समाचार प्रेषण : विक्रम सिंह ]
🟠🟡🟢🟣⚪⚫🔴🔵🟤🟠