▶️ भिलाई : ‘ उड़ान ‘ संस्था ऑल इंडिया लीनेस क्लब द्वारा सम्मानित.
2 years ago
385
0
भिलाई : ऑल इंडिया लीनेस क्लब द्वारा ‘ उड़ान एक मंजिल ‘ संस्था को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
श्रीमती अंजू साहू ने बताया कि यह सम्मान लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन जानकी गुप्ता ने सम्मान प्रदान किया.
इस अवसर पर एरिया ऑफिसर लीनेस लक्ष्मी चंद्राकर, लीनेस डिस्ट्रिक्ट सचिव रश्मि अग्रवाल, लीनेस ज्योति गुप्ता और भारती खंडेलवाल उपस्थित थीं.
🟪🟪🟪🟪🟪