◾️ छत्तीसगढ़ : दुर्ग : ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के सलाहकार व संरक्षक दिनकर रावजी वरेटवार का निधन… ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ परिवार ने दी विनम्र श्रद्धांजलि.
2 years ago
209
0
•स्व.दिनकर गणपत रावजी वरेटवार [बीच में]
दुर्ग : ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ [प्रिंट मासिक पत्रिका एवं वेब साइट वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल] के प्रमुख सलाहकार – संरक्षक एवं समाजसेवी दिनकर रावजी वरेटवार जी का दु:खत निधन 21 सितम्बर 2022 को हो गया.
असमय में दिनकर रावजी का जाना ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ परिवार शोकसंत्पत है.
आज उनकी तेरहवीं पूजा एवं शोकसभा में ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ परिवार दिनकर रावजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गिरजादेवी वरेटवार को ईश्वरीय शक्ति प्राप्त हो और इस दु:ख की घडी में हम सब, ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ परिवार आपके साथ हैं.
दिनकर रावजी के इकलौते पुत्र नीरज कुमार वरेटवार हैं
विनम्र श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ आसपास
संपादकीय एवं निर्देशक मंडल
◾️◾️◾️◾️◾️