◾️ भिलाई : एसबीएस हॉस्पिटल में स्व. सरदार दलबीर सिंग [वीरा सिंग]की तीसरी पुण्यस्मृति के अवसर पर डायलिसिस सेवा शुरू…
2 years ago
88
0
भिलाई [ 3 अक्टूबर ] : आज एसबीएस हॉस्पिटल में स्व. सरदार दलबीर सिंग [वीरा सिंग] की तीसरी पुण्यतिथि में डायलिसिस मशीन का शुभारंभ किया जा रहा है.
हैवी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के संचालक व वीरा सिंग के पिता इंदरजीत सिंग ने कहा –
आज से शुरू हो रहे इस डायलिसिस सेवा केंद्र से हॉस्पिटल में न्यूनतम दर पर मरीजों को उपलब्ध कराई जायेगी.
ज्ञात हो कि एसबीएस हॉस्पिटल का शुभारंभ वीरा सिंग की स्मृति में किया गया है. सर्वसुविधायुक्त इस हॉस्पिटल में 24×7 एम्बुलेंस, ओपीडी और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य आपका, जिम्मेदारी हमारी एसबीएस हॉस्पिटल आम लोगों के साथ जुड़ी है.
◾️◾️◾️◾️◾️