▪️ स्मरण : पं. दानेश्वर शर्मा.
दुर्ग [सरला शर्मा] : 16 अक्टूबर दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति के सौजन्य से ‘ वीनापाणि साहित्य समिति ‘ और ‘ हल्क – ए – अदब ‘ ने पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति के पूर्व अध्यक्ष पं. दानेश्वर शर्मा को स्मरण श्रद्धांजलि दी.
मुख्यअतिथि कनक तिवारी , रवि श्रीवास्तव , शाद बिलासपुरी , शरद कोकास , राजीव चौबे ने पंडित दानेश्वर शर्मा के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । उनकी अंतिम कृति ” चयनिका ” का विमोचन हुआ , सीमा शर्मा ने संकलित दो कविताओं का सस्वर पाठ किया । किशोर तिवारी ने “पार्वती लक्ष्मी संवाद ” को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया ।
सुप्रसिद्ध लोकगायिका रजनी रजक ने पंडित जी के गीतों को मधुर स्वर देकर सभागार में उपस्थित जन को भाव विभोर कर दिया ।
कनक तिवारी जी के प्रस्ताव पंडित दानेश्वर शर्मा शोध पीठ की स्थापना के विषय में सरला शर्मा अध्यक्ष दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति दुर्ग ने हेमचन्द यादव विश्व विद्यालय दुर्ग में इस विषय में प्रयास करने की सहमति दी। सभागार में उपस्थित सुधि जन , साहित्यकार गण ने भी इस प्रस्ताव को करतल ध्वनि के साथ सहमति दी ।
संक्षिप्त , सन्दर्भ , प्रसंग सहित कार्यक्रम सफ़ल संचालन किया अरुण कुमार निगम ने …समापन सत्र में डॉ. संजय दानी द्वारा कृतज्ञता बोधक धन्यवाद ज्ञापन किया गया, सुव्यवस्था के लिए राजीव चौबे विशेष धन्यवाद के पात्र हैं ।
कार्यक्रम में गणेश चंदेल, प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ. निर्वाण तिवारी, आलोक नारंग, शुचि भवि, विद्या गुप्ता, नावेद, शायर मुमताज, हाजी ताहिर, पं. दानेश्वर शर्मा के परिजन, उनकी बहन और उनका परिवार तथा अनेक साहित्यकार और बुद्धिजीवी नागरिक उपस्थित रहे।
🟥🟥🟥🟥🟥