▪️ भिलाई : क्रिएटिव साधना एसोसिएशन निरंतर कर रही है क्रिएटिव वर्क…
2 years ago
55
0
भिलाई : ‘ क्रिएटिव साधना एसोसिएशन ‘ की फाउंडर डायरेक्टर हैं शारदा चौधरी.
गौ पूजा पर्व 26 तारीख को संस्था की सहयोगी सखियों ने मिलकर मनाया.
संगठन की सदस्य नीरू खुल्लर आदर्श डेयरी की प्रोपाइटर हैं. नीरू जी अपने जीवन साथी राजीव खुल्लर के साथ इस डेयरी व्यवसाय में हैं.
‘ क्रिएटिव साधना एसोसिएशन ‘ की सखी – सहयोगी ने मिलकर नीरू खुल्लर के फॉर्म हाउस में इस वर्ष गोवर्धन पूजा और गौ पूजा किया और नई पीढ़ी को हिंदू संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी दी.
इस आयोजन के माध्यम से गौ के महत्व, गौ रक्षा, डेयरी प्रोडक्टस की शुद्धता और प्रमाणिकता पर भी विशेष चर्चा की गई.
इस अवसर पर शारदा चौधरी, सुषमा साल्वतकार, रक्षा शाह, विभा मिश्रा, विजयलक्ष्मी, गुरप्रीत कौर, सिम्मी खुल्लर और सोनी त्रिपाठी उपस्थित हुए ▪️
🟥🟥🟥