▪️ भिलाई : मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल – 2022, 12-13 नवम्बर 2022 को.
2 years ago
111
0
▪️ भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सामाजिक आर्थिक बदलाव के लिए कार्यरत गैर राजनीतिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के स्वस्फूर्त संयुक्त प्रयास से मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल – 2022 का आयोजन 12-13 नवम्बर 2022 को ‘ नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर – 1,भिलाई में किया जा रहा है.
आयोजन की तैयारियों को लेकर विगत दिनों ब्रोशर का विमोचन किया गया.
संयुक्त आयोजन समिति के एल उमाकांत एवं सुनील रामटेके ने बताया –
कोविड संक्रमण की वजह से बीते 2 साल से आयोजन नहीं हो पा रहा था. इस वर्ष यह चौथा मूल निवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है.
इस आयोजन में पेंटिंग्स, फोटग्राफ, शिल्प कला, कविता पोस्टर प्रदर्शनी के अलावा नृत्य कला, गीत – गायन और शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा▪️
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖