भिलाई : अंतराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस में ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ ने दी अपनी सहभागिता…
भिलाई – दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कार्यक्रम का आगाज विभिन्न श्रेणियों में पाटन ,धमधा,दुर्ग शहरी एवं दुर्ग ग्रामीण के विभिन्न स्कूलों से आये दिव्यांग्य बच्चो ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर किया ,जिसमे इन दिव्यांगो ने रंगोली ,मेहँदी ,सॉफ्ट बाल थ्रो (बालक एवं बालिका वर्ग में ),50 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में ,चित्रकला प्रतियोगिता ,कुर्सी दौड़ एवं मटका फोड़ तथा जलेबी दौड़ आयोजित कर विजेताओं को प्रथम एवं द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया ,साथ ही साथ पुरे दुर्ग अंचल से भाग लेने आये तकरीबन 70 दिव्यांग्य बच्चो को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस अंतराष्ट्रीय दिव्यांग्य दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्राइमरी लेवल पर अंकित बंजारे देवरी प्रथम स्थान प्राप्त किये ,वही द्वितीय स्थान लक्की ठाकुर ,बोरसी भाठा को मिला ,सेकंडरी लेवल पर प्रथम स्थान कुमारी देवकी ,राजपुर को एवं द्वितीय स्थान निहाल सोनवानी महात्मा गांधी स्कुल को मिला ,वही रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु प्रेरणा यादव एवं द्वितीय स्थान कु पायल साहू राजपुर ,धमधा को मिला एवं मेहँदी प्रतियोगिता मंद प्रथम स्थान कु देवकी राजपुर धमधा को प्राप्त हुआ
सॉफ्ट बाल थ्रो बालक वर्ग में प्रथम स्थान वेद प्रकाश ,पाटन को एवं द्वितीय स्थान गुलाब चंद्र धनोरा को मिला वही सॉफ्ट बाल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कु रौशनी हिर्री को एवं द्वितीय स्थान कु अतिरा गुल तकिया पारा को प्राप्त हुआ ,वही 50 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कु लिकेशवरी ,अखरा एवं द्वितीय स्थान कु जागृति अखरा तथा 50 मीटर दौड़ हायर सेकंडरी में बालक वर्ग में निहाल सोनवानी एवं द्वितीय स्थान वेद प्रकाश को मिला घुमा पाटन को प्राप्त हुआ एवं 50 मीटर हायर सेकंडरी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कु कोमल वर्मा सोमनी पाटन को मिला , 50 मीटर दौड़ मिडिल स्कुल बालक में प्रथम स्थान निशांत पटेल जुनवानी,एवं द्वितीय स्थान करण चंद्रा कुथरेल को प्राप्त हुआ वही प्रायमरी स्कुल में प्रथम स्थान अनुज पाटन को एवं द्वितीय स्थान इंद्रेश तिरगा को प्राप्त हुआ , कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंद्रेश तिरगा को ,द्वितीय मितेश पटेल पाटन को एवं तृतीय स्थान विद्या चंदेल हनोदा को प्राप्त हुआ , जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान मितेश पाटन को , द्वितीय स्थान बाबली साहू पंचशील को एवं तृतीय स्थान लान्ची बंजारे को मिला एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लिखेश्वरी अरसनारा पाटन को तो द्वितीय स्थान अंशु सरोज को हासिल हुआ !
इस आयोजन में विशेष बात यह रही की एक दिव्यांग ने पैर से सुंदर एवं अद्भुदय पेंटिंग तैयार की ,जो लोगो को खूब भाई साथ ही साथ अन्य दिव्यांगो के द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाई गई थी
शपथ फाउंडेशन भिलाई ने आज ख़ास तौर पर इन दिव्यांगो को शिक्षा एवं समाज के मुख्य धारा में लाने वाले बी आर पी ( विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षक) में दुर्ग ग्रामीण से – इति दास गुप्ता, माया ठोमरे , दुर्गा साहू दुर्ग शहरी से – सुमति उके, पुष्पा भट्टाचार्य , सुमति उके , चंद्र किरण दुबे ,धमधा से – सरोज खोबरागडे एव पाटन से – घनश्याम साहू एवं हेमा सेन को सम्मानित किया
इस कार्यक्रम में शपथ फाउंडेशन से संरक्षक वीरेंद्र सतपति ,अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य ,विकास जायसवाल ,डी मोहन राव ,मनोज कुमार राय , जितेंद्र हासवानी , सूरज साहू ,आसु महाजन ,रश्मि सागर ,अशोक साहू एवं शपथ फाउंडेशन के सम्मानीय सदस्य गण उपस्तिथ थे
कार्यक्रम का संचालन समग्र शिक्षा विभाग दुर्ग के डी एम सी (जिला मिशन समन्वयक) सुरेंद्र पांडे जी ने किया एवं अतिथियों का आभार व्यक्त एपीसी श्री इंद्र कुमार रामटेके ने किया !
▪️▪️▪️▪️▪️