भिलाई : वियतनाम में आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सुप्रसिद्ध शायर मुमताज शिरकत करेंगे…
2 years ago
189
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : वियतनाम में 20 वां अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 13 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित है ।इस आयोजन में देश भर से अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों के साथ अंचल के सुप्रसिद्ध शायर मुमताज भी शिरकत कर रहे हैं ,मुमताज वियतनाम में होने वाले कवि सम्मेलन और मुशायरे का संचालन भी करेंगे ।
इसके पूर्व उन्होंने चीन रूस, मिस्र, दुबई, इंडोनेशिया, श्री लंका,उज्बेकिस्तान, थाईलैंड इत्यादि देशों की साहित्यिक यात्राएं की है ।
अनेक देशों की साहित्यिक यात्राओं के बाद आगामी वियतनाम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की यात्रा के लिए जाने वाले मुमताज को इस सफल साहित्यिक यात्रा के लिए लोकबाबू परमेश्वर वैष्णव,योगेंद्र शर्मा,विमल शंकर झा, प्रदीप भट्टाचार्य आदि मित्रों, शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं
🟥🟥🟥