अघोरी सब पर भारी उपन्यास का संगीता ने किया विमोचन
2 years ago
50
0
भिलाई। सनातन धर्म पर आधारित उपन्यास ड्रैकुला भारत में का विमोचन सिमप्लेक्स कास्टिंग लिमिटेड की एमडी और समाज सेवी डॉ. संगीता शाह के द्वारा किया गया। लेखक गणेश तारेकर 17 वर्षो तक भारतीय सेना में रहकर माँ भारती की सेवा किये। सेवानिवृत्ति के बाद 2 वर्ष युनाइटेड स्टेट आर्मी, 5 वर्षो तक मर्चेंट नेवी में कार्य किया। उपन्यास की कहानी एक अघोरी सब पर भारी तथ्य पर आधारित है। सनातन ,आध्यात्मिक शक्ति, तांत्रिक शक्ति, साधना, पुनर्जन्म, रूद्र रूपभगवान शिव का भक्त एक अघोरी, प्रेम कहानी, ज्ञानव्यापी और ताजमहल में शिव लिंग होने का दावा इन पर आधारित है।
संगीता शाह ने गणेश की के उज्जवल भविष्य की कामना की।