रायपुर जिला प्रभारी घनश्याम मनहर के मार्गदर्शन में, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति द्वारा आयोजित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई
डॉ शिवकुमार डहरिया, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी शकुंन डहरिया के निर्देश पर तथा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल जी के मार्गदर्शन पर आज आरंग विधान सभा के नगर पालिका मंदिर हसौद आसपास के समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से अनुसूचित जाति विभाग के कॉंग्रेस कार्यकर्ता (भाचा ग्रुप) के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया.
जिमसें प्रमुख रूप से मार्गदर्शक रायपुर जिला प्रभारी घनश्याम मनहर, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस (अनूसूचित जाति विभाग) प्रदेश प्रभारी महामंत्री सुनील बांदे , रायपुर शहर अध्यक्ष ऋषि बारले, नरसिंह भारती रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष, सुशील बांधे कार्यकरणी जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण अजा विभाग की उपस्थिति रही साथ ही कार्यकर्ता साथियों में नगर पालिका उपाध्यक्ष भाई प्रकाश बघेल, भुनेश्वर यदु सरपंच नवागांव, विजय मार्कण्डेय सरपंच रीको, गोपाल चतुर्वेदी सरपंच गाँधी ग्राम, के साथ युवा कॉंग्रेस उपाध्यक्ष ललित गायकवाड़ जी, उपेंद्र भारती महासचिव युथ कांग्रेस आरंग, जितेंद्र चतुर्वेदी महासचिव यूथ कांग्रेस आरंग, ललित मनहर युवा कॉंग्रेस, सत्तू बंजारे युवा कांग्रेस सचिव आरंग, बेदु घृतलहरे , आर्यन जोशी , गोपी मार्कण्डेय, विक्रम डहरिया, संजू घृतलहरे, गोपी कोशले, राजू बघेल, जितेंद्र गिलहरे, वीरेंद्र हिरवानी, मुकेश सोनी, प्रमोद कुर्रे, प्रीतम बर्मन, धर्मेंद्र महेश्वरी, धनेश्वर जांगडे, युवा मितान क्लब नवागांव अध्यक्ष हितेश जांगडे, गुलशन यादव, निखिल वंशे, संदीप कुर्रे उल्बा, भाचा ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम में पदाधिकारी विस्तार कॉंग्रेस पार्टी के 4.5 शाल के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्य की जानकारी कार्यकर्ता साथियों को बताया गया साथ कि आने वाले 2023 चुनाव की बूथ स्तर की रणनीति बनाई गई जिससे कॉंग्रेस पार्टी को और भी मजबूती प्रदान करने कमर कस काम करने कार्यकर्ता साथी संकल्पित हुए आने वाले समय मे पूरे रायपुर जिला के प्रत्येक विधानसभा में जाकर बैठक कर कार्यकर्ता विस्तार की रूपरेखा तैयार किया गया। और जल्द से जल्द कार्यकरिणी जारी करने का निर्देश दिए.