पार्श्व गायक स्व. मुकेशचंद्र माथुर की जन्मशताब्दी पर 22 जुलाई को सुबह 10.45 बजे 3 एम की सुरमयी विनम्र श्रद्धांजलि
2 years ago
411
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : प्रख्यात पार्श्वगायक स्व. मुकेशचंद्र माथुर की जन्मशताब्दी के अवसर पर गीत-संगीत की विशेष महफिल 22 जुलाई शनिवार को सुबह 10:45 बजे से बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन सिविक सेंटर में रखी गई है। इस्पात नगरी की 4 दशक पुरानी सांगीतिक संस्था मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (3एम) की इस पहल में विशेष अतिथि बीएसपी ओए और सेफी के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर होंगे। 3 एम की ओर से ज्ञान चतुर्वेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में अंचल के संगीतप्रेमी स्व. मुकेश को अपने सुरों की श्रद्धांजलि देंगे।
शहर के संगीत प्रेमी सादर आमंत्रित हैं 🙏
🟥🟥🟥