स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटा शालेय गणवेश – बचपन के रंग संगीता के संग कार्यक्रम.
1 year ago
67
0
भिलाई। बहुउद्देशीय स्वयं सेवी संस्था “कर्तव्य” और “अग्नि महिला कल्याण समिति” के तत्वधान में बचपन के रंग डॉ.संगीता शाह संग कार्यक्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन पब्लिक स्कूल बाल मंदिर कैम्प 2 में बच्चों को नि:शुल्क शालेय गणवेश, पुस्तक, कॉपी का वितरण किया गया। इस दौरान सिमप्लेक्स कास्टिंग एमडी व समाज सेवी डॉ संगीता शाह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। बच्चों को शुरु से ही हमारे संस्कारों के बारे में अवगत कराना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्ष अमर सोनकर, छत्तीसगढ़ चैम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, संदीप अग्रवाल, अनिल पारख , प्रदीप गुप्ता, चिन्ना राव, प्रेम रतन, मुन्ना आर्य, पप्पू तिवारी, रवि साहू, तरुण सिंह, विजय चौधरी, शोभा गुप्ता, पायल गुप्ता समेत स्कूल के पालकगण मौजूद थे।