लोकार्पण, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल
छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा को आगे बढ़ाने वाले महत्वकांक्षी योजना में शामिल स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलना जिसे मुख्य अतिथि श्रीमान राहुल गांधी जी के हाथों ऑनलाइन (वर्चुअल) के माध्यम से लोकार्पण हुआ.
लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल ने की. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका कुम्हारी व नगरवासियों को बधाई दी.
अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री की सुपुत्री स्मिता बघेल व सुपुत्र चैतन्य बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि शैक्षणिक स्तर की दृष्टि से यह विद्यालय किसी भी निजी विद्यालय की अपेक्षा बेहतर साबित होगा. विद्यालय में गार्डन की व्यवस्था पूरे नगर में अद्वितीय है. अब हमारे बच्चे कम फीस पर सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सकेंगे. मैं नगरवासियों को यह सौगात देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ.
आयोजन को उत्कृष्ट बनाने का श्रेय मनीष बंछोर (मुख्यमंत्री ओएसडी), राजेश्वर सोनकर जी (अध्यक्ष न. पा. प. कुम्हारी), और के रवि कुमार (उपाध्यक्ष न. पा. प. कुम्हारी) व नपा के अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने दिन-रात एक कर अथक परिश्रम से कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया.
कार्यक्रम में पाटन विधानसभा के समस्त ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के सदस्य, विधायक प्रतिनिधिगण, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और युवा साथीगण, मीडिया प्रभारी, सम्मानीय वरिष्ठजन, सभी पार्षदगण, पूर्व पार्षद, एल्डरमैन, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित सदस्यगण, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, एनएसयूआई, सेवादल, किसान काग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ , अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही.
सुरेश वाहने
विशेष संवाददाता
कुम्हारी-भिलाई-छत्तीसगढ़