पहल, शेयर एंड केयर फाउंडेशन, जागरूकता अभियान
शेयर एंड केयर फाउंडेशन द्वारा रिसामा गांव, दुर्ग में दिनांक – 01/11/2020 को महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर लगवाया गया।
इस शिविर में महिलाओं को सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल हेतु जागरूकता एवं स्तन कैंसर जैसी बीमारी से संबंधित जागरूकता की गयी। जागरूकता के साथ ही 100 महिलाओं को सेनेटरी पैड्स की वितरण भी किया गया।
संस्था के युवाओं का मान ना है कि आज भी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में इन आवश्यक बातों से लोग जागरूक नही हैं। संस्था पिछले अगस्त के महीने से विभिन्न पिछड़े वर्ग के इलाकों में महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर लगा रखी है अतः आने वाले समय मे भी अनेक जगाओं पर ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में संस्था की युवा महिला सदस्यों द्वारा गांव की महिलाओं को इन मुद्दों पर जागरूक किया गया ।
इस मौके पर गांव की सरपंच- श्रीमती गीता महानंद, कंदनुर पूजा, पूजा भोसले, भावना बंछोर, दीक्षा नायक, भूमिका साहू मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की महिला सदस्यों द्वारा किया गया।