पखांजुर आसपास- आदर्श गोठान के गोबर से बना ईको फ्रेंडली कलरफुल दीये
इस बार दीवाली में जगमगायेगा परलकोट । डोंडे गाँव के ग्रामीणों को मिला रोजगार का बेहतर विकल्प । आदर्श गोठान के गोबर से ग्रामीण बना रहे ईको फ्रेंडली रंगीन दीये ।
पखांजुर इस बार परलकोट क्षेत्र में दीपावली के पावन पर्व पर गोबर के बने दीयो से घर-आँगन को रौशन करने की तैयारी है | छत्तीसगढ़ सरकार की बहुउद्देशीय नरवा, घरवा , गुरबा , बाड़ी योजना के तहत बनाए गए डोंडे ग्राम के आदर्श गोठान के गोबर को अब ग्रामीणों ने अपने रोजगार का बेहतर माध्यम बना लिया है | गोठान के गोबर से डोंडे गाँव की महिलाएं दीये बनाकर रोजगार के नए आयाम छु रही है | ग्रामीण गोबर से इको फ्रेंडली रंग-बिरंगे दीये बनाकर बाजारों में बेच रहे है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उनकी अच्छी आमदनी भी हो रही है | छतीसगढ़ की भूपेश सरकार गोधन न्याय योजना के तहत किसानो से गोबर खरीदकर न केवल उनके आर्थिक स्थिति को बेहतर बना रहे है , बल्कि गोबर का उपयोग कई योजनाओ के माध्यम से कर ग्रामीणों को रोजगार की दिशा में आगे बढ़ा रहे है | डोंडे के “कृषक कल्याण समिति” के सदस्य विशम्बर साहू का कहना है कि छतीसगढ़ सरकार के इस पहल से इस बार दीवाली में उनके घर में भी बेहतर आमदनी की खुशियां आएगी और उनका जीवन स्तर भी पहले से बेहतर होगा | 25 सदस्यों की इस समिति द्वारा दीवाली से पहले लगभग पचास हज़ार से भी ज्यादा दीये बनाकर पुरे परलकोट क्षेत्र को इको फ्रेंडली गोबर के दीयो की रौशनी से जगमगाने की तैयारी की जा रही है | इन रंगीन गोबर के दीयो को बाजार में चार रूपए प्रति नग की दर से बेचा जाना है , वही लोगो में इस बार गोबर के इन रंगीन दीयो को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है | ग्रामीण इस योजना के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ ग्राम पंचायत के पंच-सरपंच एवं ग्राम सेवक अधिकारी आ
-प्रसन्नजीत सरकार
ब्यूरो प्रमुख-
छत्तीसगढ़ आसपास