राजनांदगांव खबर, गौरा-गौरी ठंडा करते वक्त युवा युवक की मौत
राजनांदगांव- गौरा गौरी पर्व बडी धूमधाम से मनाया जा रहा था । गौरा गौरी को सर पर बडे उत्साह के साथ नाचते गाते तालाब मै विसर्जित करने के लिए जा रहे थे । मानसरोवर तालाब लोहारपारा मै कैलाश नगर के गौरा गौरी को ठंडा करने युवागण तालाब मै उतर कर ठंडा कर दिया।ठंडा करने के बाद सब मोहल्ले वाले अपने अपने घरो की और जा रहे थे । एक युवा डूब रहा था जिसने हाथों से इशारा भी किया उसे देख युवागण तालाब की और भागे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन जब तक पहुंच पाते तब तक वह युवा डूब चुका था।स्व: सेवकराम नेताम के घर मात्म फसर गया रो रो कर मां की हालत खराब हो गई । जिसकी सुचना एनडीआरएफ की टीम को दी गई एंव नगर पालिक निगम तथा थाने मै भी दी गई ।एनडीआरएफ की टीम के साथ होम गार्ड की टीम भी सहयोग कर रही थी।को सुचना मिलते ही मौके पर दल के साथ पहुच कर डूबा हुए युवा नाव से गौता खौरो ने तलाश शुरु की दिन सोमवार दोपहर 12 बजे से डूबने युवा को बडी मसकद के बाद बुधवार सुबह 8 बजे के युवा की लाश मिली जिसे पुलिस के सुपुर्द कर लाश को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया। पोस्ट मार्डम के बाद युवा की बाडी को परिवार के सुपुर्द कर दिया । मौके पर मौजूद प्रतिमा वासनिक ने बताया की स्व: सेवकराम नेताम का तीसरी संतान मनोज कुमार नेताम आयु 30 वर्ष थी घर पर मां भाई बहनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया था ।पार्षद अमीन हुड्डा के साथ एनडीआरएफ की टीम के इंस्पेक्टर विश्वनाथ चौधरी, इंस्पेक्टर गयानेन्द्र प्रधान सहित 18 लोग शामिल थे तथा सीएरा मणिशंकर चंद्रा के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
रिपोर्ट-
प्रतिमा वासनिक
राजनांदगांव-छत्तीसगढ़