छठ महापर्व, चैतन्य बघेल और स्मिता बघेल ने दी छठ पर्व की बधाई
4 years ago
472
0
प्रातः 5:00 बज रहा था. पाटन विधानसभा के क्षेत्र जांजगीरी, कुम्हारी और कुगदा में मुख्यमंत्री के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल और उनकी सुपुत्री स्मिता बघेल घाट पर पहुँचे. दोनों ने सबका अभिवादन करते हुए लोगों को छठ की बधाई दी. उन्होंने छठी मैया से कामना की कि छत्तीसगढ़ शीघ्रातिशीघ्र करोना महामारी से मुक्त हो.
घाट पर उमड़े जनसमुदाय ने गुलदस्ते भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया. उनके साथ-साथ कुम्हारी के पालिका अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष रवि कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद राजपूत और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
●सुरेश वाहने
●ब्यूरो चीफ, छत्तीसगढ़ आसपास