दीपावली मिलन, ऋतंभरा साहित्य समिति का आयोजन
■कवि एम एल वैद्य को श्रद्धांजलि के बाद,कवियों ने कविता पाठ की
नगर की प्रतिनिधि साहित्यिक संस्था ऋतंभरा साहित्य समिति का दीपावली मिलन समारोह प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादे किन्तु गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने दीपोत्सव पर्व की महत्ता बताई। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दीप पर्व की शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि कामता प्रसाद दिवाकर, सरपंच ने अपनी कविता के माध्यम से आम आदमी के खस्ताहाल होने का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया।
समिति के सचिव सुरेश वाहने ने समिति की रचनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की और आगामी वार्षिकोत्सव की सर्वमान्य रूपरेखा का पाठन किया.
कोषाध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने आगामी आयोजन का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया और सदस्यों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर कविता पाठ में सभी उपस्थित रचनाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभागिता दी।
काव्य सरिता में नारायण वर्मा, सुरेश वाहने, विक्रमशाह ठाकुर, हेमलाल साहू “निर्मोही”, सूर्यप्रकाश सिंह कुशवाहा, नवीन तिवारी, नरेश विश्वकर्मा, यशवंत ” यश” सूर्यवंशी, कामता प्रसाद दिवाकर, रघुनाथ देशमुख, डा. नौशाद सिद्दीकी, मोतीलाल श्रीवास्तव, लखनलाल साहू, रज्जाक अहमद, बिसरू राम कुर्रे, रवीन्द्र कुमार थापा आदि ने जी भरकर डुबकियां लगाई।
कार्यक्रम के समापन पर समिति के दिवंगत कवि एम. एल. वैद्य को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
●सुरेश वाहने
◆ब्यूरो प्रमुख, छत्तीसगढ़ आसपास