पखांजुर आसपास -पखांजुर छात्र युवा मंच ने यातायात जागरूकता अभियान प्रारंभ की, रिपोर्ट, प्रसन्नजीत सरकार
●पखांजुर छात्र युवा मंच ने यातायात जागरूकता अभियान प्रारंभ की
●अभियान कई सालों से चलाई जा रही है
पखांजुर मै छात्र युवा मंच गोंडाहुर अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है,जिसमें अब छात्र युवा मंच गोंडाहुर यातायात जागरूकता अभियान चलाने जा रही है। क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों के घर उजर जाते है। कुछ दिन पहले ही गोंडाहुर मे एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद छात्र युवा मंच गोंडाहुर यातायात जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं।
छात्र युवा मंच का यहा अभियान कई सालों से चल रही है किन्तु कांकेर जिले मे अभी तक यहां अभियान नहीं चला जिसमें प्रमुख प्रसंजीत सरकार ने संयोजक नागेश यदु से बात करी एवं अपने सदस्यों के साथ बातचीत कर अभियान चलाने की बात कही। नागेश यदु के दिशा निर्देशों मे यहा अभियान चलाया जा रहा है।
छात्र युवा मंच गोंडाहुर के सिया मिस्त्री ने कहा कि हम इस अभियान के जरिये लोगों के अंदर यातायात जागरूकता अभियान को प्रोत्साहित करना चाहते है ताकि वे अपनी जान तथा अपने परिवार के भविष्य को बचा सके।
अध्यक्ष निलकमल बड़ाई का कहना है कि अगर इस अभियान के जरिये हम लोगों को जागरूक कर सके और 10 मे से 6 की जान अगर बचा भी सके तो वो हमारे गर्व की बात होगी किन्तु यहा हमारी सफलता नहीं होगी बल्कि जब 10 मे से 10 की जान हम बचा लेंगे तब हमारी सफलता होगी।
यातायात जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए छात्र युवा मंच गोंडाहुर ने पुलिस थाना गोंडाहुर मे जाके थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया जिसमें छात्र युवा मंच गोंडाहुर की मदद की बात कही गई।
प्रमुख प्रसंजीत सरकार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए थाना प्रभारी ने हर तरह की मदद करने की बात हमे कही की किस तरह यहा अभियान सफल हो पाएगा। साथ मे मंगलवार 1 दिसम्बर को हम महा रैली निकालेंगे।
छात्र युवा मंच के इस जागरूकता अभियान का लक्ष्य लोगों मे यातायात के जानकारी को लेके जागरूक करना है ताकि लोग सुरक्षित रहे। टू व्हीलर वहन चालकों को को हैलमेट जरूरी साथ मे वहन चलते समय फोन पर बात ना करे तथा फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट लगाने की जरूरत होती है। टर्निंग के समय आजू बाजू देख ले रात के समय एंटीगेटर एंव लाईट अपर डिपर करने की कोशिश करे ताकि लोग सुरक्षित रहे।
ज्ञापन सौंपते समय ये लोग रहे मौजूद – सिया मिस्त्री, सपना मिस्त्री, शुभम मंडल, प्रसंजीत सरकार, निलकमल बड़ाई,सम्पत सिकदार छात्र युवा मंच गोंडाहुर ने चलाई यातायात जागरूकता अभियान
छात्र युवा मंच गोंडाहुर अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है,जिसमें अब छात्र युवा मंच गोंडाहुर यातायात जागरूकता अभियान चलाने जा रही है। क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों के घर उजर जाते है। कुछ दिन पहले ही गोंडाहुर मे एक दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद छात्र युवा मंच गोंडाहुर यातायात जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं।
छात्र युवा मंच का यहा अभियान कई सालों से चल रही है किन्तु कांकेर जिले मे अभी तक यहां अभियान नहीं चला जिसमें प्रमुख प्रसंजीत सरकार ने संयोजक नागेश यदु से बात करी एवं अपने सदस्यों के साथ बातचीत कर अभियान चलाने की बात कही। नागेश यदु के दिशा निर्देशों मे यहा अभियान चलाया जा रहा है।
छात्र युवा मंच गोंडाहुर के सिया मिस्त्री ने कहा कि हम इस अभियान के जरिये लोगों के अंदर यातायात जागरूकता अभियान को प्रोत्साहित करना चाहते है ताकि वे अपनी जान तथा अपने परिवार के भविष्य को बचा सके।
अध्यक्ष निलकमल बड़ाई का कहना है कि अगर इस अभियान के जरिये हम लोगों को जागरूक कर सके और 10 मे से 6 की जान अगर बचा भी सके तो वो हमारे गर्व की बात होगी किन्तु यहा हमारी सफलता नहीं होगी बल्कि जब 10 मे से 10 की जान हम बचा लेंगे तब हमारी सफलता होगी। यातायात जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए छात्र युवा मंच गोंडाहुर ने पुलिस थाना गोंडाहुर मे जाके थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया जिसमें छात्र युवा मंच गोंडाहुर की मदद की बात कही गई।
प्रमुख प्रसंजीत सरकार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए थाना प्रभारी ने हर तरह की मदद करने की बात हमे कही की किस तरह यहा अभियान सफल हो पाएगा। साथ मे मंगलवार 1 दिसम्बर को हम महा रैली निकालेंगे। छात्र युवा मंच के इस जागरूकता अभियान का लक्ष्य लोगों मे यातायात के जानकारी को लेके जागरूक करना है ताकि लोग सुरक्षित रहे। टू व्हीलर वहन चालकों को को हैलमेट जरूरी साथ मे वहन चलते समय फोन पर बात ना करे तथा फोर व्हीलर चालकों को सीट बेल्ट लगाने की जरूरत होती है। टर्निंग के समय आजू बाजू देख ले रात के समय एंटीगेटर एंव लाईट अपर डिपर करने की कोशिश करे ताकि लोग सुरक्षित रहे।ज्ञापन सौंपते समय ये लोग रहे मौजूद – सिया मिस्त्री, सपना मिस्त्री, शुभम मंडल, प्रसंजीत सरकार, निलकमल बड़ाई,सम्पत सिकदार
●प्रसन्नजीत सरकार ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के विशेष संवाददाता हैं