पखांजुर ब्रेकिंग न्यूज़
4 years ago
156
0
■नगर पंचायत पखांजुर के ह्रदय स्थल सुभाष चौक का सौंदर्यीकरण
पखांजुर-नगरपंचायत पखांजुर सफाई को लेकर सतर्क,कांकेर जिले के नगरपंचायत पखांजुर के हृदय स्थल सुभाषचौक के पास बनी नालियों में गन्दगी का आलम बना हुआ था और राहगीरों ने शिकायत भी की, जिसपर लोगों की समस्या को देखते हुए नगरपंचायत पखांजुर द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सफाई कर दी गई वही CMO नगरपंचायत द्वारा बताया गया कि सफाई को लेकर हम सतर्क है और नाली निर्माण के लिये प्रस्ताव भेज दिया गया है, और सौन्दर्यकरण के लिये हाई मास्क लाइट लगाया गया अभी स्कूल बाउंड्री में और सौंदर्यीकरण होना है,
●प्रसन्नजीत सरकार
●ब्यूरो प्रमुख,छत्तीसगढ़ आसपास
chhattisgarhaaspaas
Next Post समाज़, कोरी बुनकर कल्याण समिति