धमतरी ख़बर, स्वयं बनाए छत्तीसगढ़ी व्यजंन से विधायक ने किसानों का किया स्वागत करने खडी रही
किसान बिल पर चर्चा हेतू विधायक आरती व छतीसगढी व्यंजन ले की इंतजार
धमतरी- राष्ट्रीय स्तर पर किसानों द्वारा कृषि बिल के लिए राजधानी में किए जा रहे हैं आंदोलन के विस्तार के तहत बिल पर चर्चा हेतु किसानों का प्रतिनिधिमंडल चर्चा हेतु विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मिलने जब पहुंचे, तो कृषि, गांव व वहां की परंपरागत में रची-बसी तथा उसका प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक किसानों का आत्मीय स्वागत करने हाथो मे आरती, धान की बाली से लेकर इंतजार करती रही , यहां तक की किसानों के प्रतिनिधि मंडल को अपने हाथ से पकाये हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा तथा करी लड्डू भी तैयारस्वंय की थी, श्रीमती रंजना साहू ने बताया कि किसान के रूप में उनके द्वार में कोई भी व्यक्ति आता है, तो वह ईश्वर के तुल्य है, क्योंकि गांव के किसान परिवार के बहू के रूप में उन्हें यह संस्कार विरासत में मिली है। उनके एवं उनकी परिवार का परवरिश भी खेती किसानी से होती है, इसलिए वह कृषि व किसान के दर्द को करीब से खुद महसूस करती है। कृषि बिल में संकीर्ण समस्या हो सकती है, लेकिन व्यापक हित कृषि या उसे समृद्ध करने वाले किसानों से जुड़ा है। यह बिल प्रदेश की खुशहाल अर्थव्यवस्था की कल्पना किसान के बगैर नहीं की जा सकती। इसलिए हम सबको मिल-बैठकर खेती किसानी को समृद्ध बनाकर किसानों के आत्मनिर्भर व संपन्नता के लिए कदम उठाना चाहिए। विधायक रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ के किसानों की सहनशीलता, धैर्य, समझदारी तथा मेहनत की तारीफ करते हुए कहा है कि यही एक पैमाना है जो हमारे राज्य को धान के कटोरा के रूप में पूरे भारत देश में पहचान मिलती है, तथा अन्नदाता के रूप में खाद्यान्न की आवश्यक पूर्ति करते हैं। इस अवसर पर किसानों का स्वागत करने वालों में नगर निगम पूर्व सभापति व वर्तमान पार्षद राजेंद्र शर्मा, प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, पुर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, राकेश साहू, सरपंच अनीता यादव, पुर्व पार्षद सरिता यादव, ममता सिन्हा उपस्थित रहे। कृषि बिल पर चर्चा करने के लिए लीला राम साहू, घनाराम साहू, महावीर, सुदर्शन, टिकेश्वर साहू, रामविलास साहू, राम निहोरा, शत्रुघन साहू, हनुमान, महिपाल, उत्पल सहित विभिन्न किसान पहुंचे।
●बसंत सचदेव
●ब्यूरो प्रमुख
●छत्तीसगढ़ आसपास, धमतरी