बस्तर आसपास, फ़िर सुर्खियां में आया, बांदे लेम्स मामला
पखांजुर ब्रेकिंग- एक बार फिर से सुर्खियों में हुआ बांदे लेम्स,मामला है धान खरीदी केंद्र बांदे का जहाँ एक किसान के रकबे में फिर से हेरफेर पाया गया है,और किसान ज्यादा रकबे के हिसाब से धान लेकर जब खरीदी केंद्र पहुँचा तो संचालक द्वारा जाँच कर पाया गया कि किसान के पट्टे और कंप्यूटर के रकबे में अंतर देखा गया, किसान आननफानन में धान वापस ले गया,एक ओर जहां पूरे क्षेत्र में गिरदावरी के नाम पर रकबे कम होने से किसान परेशान है वही दूसरी ओर बांदे लेम्स में किसानों का पंजीयन पट्टे से कई ज्यादा कंप्यूटर में होना कई सवालों को जन्म देता है,अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि धान खरीदी केंद्र में इस प्रकार का पंजीयन आखिर कब से है और किन किसानों के हक़ पर डाका पड़ा है और शासन को चुना लगाने का जिम्मेदार कौन?? लोगो का कहना है धान खरीदी केंद्र में CCTV होने के वावजूद फर्जी तरीके से धान ख़फाने की कोशिश पर अधिक धान लाया गया जप्ती की कार्यवाही और किसी प्रकार की कार्यवाही क्यो नही की गई???
●प्रसन्नजीत सरकार
●ब्यूरो प्रमुख,छत्तीसगढ़ आसपास