नेत्र दान- महादान
■नेत्रदान के पहले पूछे जाने वाले प्रश्न का समाधान
●नेत्र दान क्या है ?
नेत्र दान का अर्थ मौत के पश्चात आँखों का दान होता है ।
●मैं नेत्र दान कैसे कर सकता हूं ?
आप अपने दोनों नेत्रों को मौत के पश्चात निकटतम नेत्र बैंक को दान करके यह महादान सम्पन्न कर सकते हैं । आपके इस महान कार्य के कारण एक सम्पूर्ण अंध वयक्ति को दृष्टि का चमत्कार अनुभव प्राप्त होगा ।
●नेत्र दान कब किया जाता है ?
नेत्र दान मौत के पश्चात किया जाता है, इच्छुक वयक्ति अपने जीवनकाल में लिखित रूप (प्लेज़ कार्ड)से यह निर्णय अपने निकटतम नेत्र बैंक को दे सकते है.
●नेत्र दान कितना आवश्यक है ?
कॉर्निया द्वारा अंधत्व से 2 करोड़ लोग हमारे देश में पीड़ित हैं, प्रतिवर्ष 1 लाख कॉर्निया की आवश्यकता है परन्तु हम इससे कई गुना कम संग्रह कर पाते हैं । इस घाटे की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक कॉर्निया का संग्रह होना आवश्यक है, जो केवल नेत्रदान से ही संभव हो सकता है ।
●कौन नेत्र दाता हो सकता है, नेत्रदान के लिए कोई आयु सीमा होती है ?
कोई भी नेत्रदान कर सकता है. आँखों की कमजोरी या आयु से इसका कोई संबंध नहीं है । 18 वर्ष से कम आयु के वयक्ति के लिए अपने अभिभावक की स्वीकृति होना आवश्यक है ।
●क्या पूरे नेत्रदान का प्रत्यारोपण होता है ?
नहीं । केवल नेत्र के सामने स्थित स्वश्च मंडल (कॉर्निया) का ही प्रत्यारोपण होता है ।
*●क्या नेत्रदान के लिए मृत वयक्ति की इच्छा अनिवार्य है ?
नहीं । मृत्य वयक्ति की इच्छा अनिवार्य नहीं है । अगर अपने जीवन काल में किसी कारणवश नेत्रदान करने की इच्छा नहीं किया है तो भी परिवार सदस्य की स्वीकृति से यह कार्य सम्पन्न किया जा सकता है
●धर्म या धार्मिक संगठन क्या नेत्रदान का विरोध करते हैं ?
कोई भी धर्म नेत्रदान को निषेध नहीं करता । ये शरीर नश्वर है, इसका अगर मरणोपरांत किसी कार्य में उपयोग हो तो इससे महान और कुछ नहीं है । इसलिए सभी धर्म इस दान को पूर्ण समर्थन देता है ।
●क्या नेत्रदान में मुखमंडल विकृत होता है ?
नेत्रदान के पश्चात कृत्रिम आँख लगाया जाता है, जिससे मुखमंडल में कोई भी विकृति नही होता है । ये कार्य बहुत ही कम समय में सम्पन्न होता है और इसके लिए अन्तयेष्टि में विलम्ब नहीं होता है ।
●मेरे द्वारा किये नेत्रदान का उपयोग कब और कैसे होगा ?
मृत्यु के पश्चात नेत्र को 6 से 8 घंटे में संग्रह किया जाता है । संग्रह किये गए कॉर्निया को एक विशेष एम के मीडिया में रखकर 3 दिनों के भीतर प्रत्यारोपण ऑपरेशन में उपयोग किया जाता है । कॉर्निया का सम्पूर्ण परीक्षण उपकरणों द्वारा होता है । ततपशचात इसका प्रत्यारोपण कॉर्निया के दोषों से ग्रसित अंध वयक्तियों में करते हैं ।
अगर किसी कारणवश संग्रह किये गए कॉर्निया में त्रुटि पायी जाती है उसे प्रत्यारोपण में वयवहार न करके शोध कार्यो में उपयोग किया जाता है । कोई भी नेत्र बैंक किसी भी कॉर्निया को व्यर्थ नहीं होने देता ।
●क्या कोई वयक्ति अपना नेत्र बेच सकता है ?
नहीं । कॉर्निया खरीदा या बेचा नहीं जाता । कॉर्निया का क्रय या विक्रय करना चिकित्सा नीति के विरुद्ध है ।
●क्या नेत्रदान का उल्लेख वसीयत में होना आवश्यक है ?
वसीयतनामा देर से पढ़ा जाता है परंतु नेत्रदान की क्रिया को अतिशीघ्र सम्पन्न करना आवश्यक है, इसलिए वसीयतनामा में नेत्रदान के उल्लेख का अधिक महत्व नहीं है । नेत्रदान के लिए डोनर कार्ड औऱ आपके इच्छा का परिवार के सदस्यों द्वारा पालन करना ज्यादा आवश्यक है ।
●मैं औऱ किस तरह से इस महान कार्य में सहयोग कर सकता हूं ?
आप प्लेज़ कार्ड को भरकर निकटतम नेत्र बैंक में जमा कर सकते हैं और आप अपने मित्र एवं सम्बन्धी को इस कार्य में सम्मिलित भी कर सकते हैं
परिचित में किसी का निधन होने पर आप नेत्र बैंक को संपर्क करके नेत्रदान करवा सकते हैं
………………………………….
कल इसी वेबसाइट वेब पोर्टल पर डोनर फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे
हमारे इस पेज़ के लिंक को लाइक करें
संपादक
संपादकीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर