गुजरात आसपास, वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी बने एडजेंक्ट प्रोफेसर
4 years ago
219
0
पारूल विष्वविद्यालय में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस, फेकल्टी ऑफ आर्टस में राजस्थान प्रदेष के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया कन्सलटेंट कल्याण सिंह कोठारी एडजेंक्ट प्रोफेसर के तौर पर सम्बद्ध हुए है। इस संबंध में एक पत्र एवं स्मृति चिंह पारूल विष्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन के प्रोफेसर, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस के प्रिंसिपल एवं फेकल्टी ऑफ आर्टस के डीन प्रो. डॉ. रमेष कुमार रावत ने कल्याण सिंह कोठारी के जयपुर स्थित निवास पर उन्हें भेंट किया है। कल्याण सिंह कोठारी जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेषन के यूजी एवं पीजी विद्यार्थियांे मार्ग दर्षन करेंगे।
chhattisgarhaaspaas
Next Post छालीवुड इन दिनों, फ़िल्म-गवन