प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी का आयोजन
नगर पालिका का अध्यक्ष कोई तोपचंद नहीं होता – राजेश्वर सोनकर
कोरोना वारियर्स सम्मान थाना प्रभारी आशीष यादव और अरूण बैद को मिला
गायकी में कलाकार मनोज शर्मिला का रहा जलवा
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी का वार्षिकोत्सव शानदार ढंग से सम्पन्न
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी का वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 13, कुम्हारी में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि युवाओं के आइकॉन चैतन्य बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव 2020 का शुभारंभ किया. उन्होंने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की अहम भूमिका के लिए सराहना कर बधाई दी.
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने मंचस्थ अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कोरोना काल में पत्रकारिता को निर्बाध रूप से चलाने में पत्रकार बंधुओं की कर्मठता को रेखांकित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने हवाई बात करने वाले नेताओं को आइना दिखाते हुए कहा – “नगर पालिका का अध्यक्ष कोई तोपचंद नहीं होता. वह जनता का सेवक होता है. जमीन से जुड़कर काम करना पड़ता है. प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों की ये कलम की ताकत है कि कोरोना काल में भी नगर के समाचार रूके नहीं! पत्रकार साथियों को इसके लिए बधाई देता हूँ.”
विशिष्ट अतिथि मनीष बंछोर (ओएसडी मुख्यमंत्री) ने साइंस कालेज के दिनों को याद करते हुए अपने टीचर को समर्पित गणितीय कविता का पाठ किया, तो हाल तालियों से गूंज उठा. उन्होंने पत्रकारों को कोरोना वारियर्स के रूप में सलाम करते हुए कहा कि प्रेस क्लब ने स्वच्छ पत्रकारिता को जीवित रखा है.
विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद कुम्हारी के लोकनिर्माण प्रभारी मनहरण यादव ने वार्षिकोत्सव के अवसर पर पत्रकारों को कोरोना काल में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए अपना उद्गार प्रकट किया.
विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद कुम्हारी के उपाध्यक्ष के. रवि कुमार ने पत्रकारों को वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपनी शुभेच्छाएं प्रकट करते हुए विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराई.
विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने प्रेस क्लब को वार्षिकोत्सव पर अपनी शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के जाने माने कराओके गायक कलाकार मनोज शर्मिला की गायकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर बांधे रखा. साथ ही कराओके संगीत पर विक्रमशाह ठाकुर, शैलेन्द्र खरे, अजय यादव, खिलेश्वर साहू, प्रकाश गज्जर ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं की तालियां बटोरी.
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी का प्रतिवेदन क्लब के कोषाध्यक्ष सुरेश वाहने ने प्रस्तुत किया. उन्होंने क्लब की अब तक की गतिविधियों से मंच को अवगत कराया.
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के उपाध्यक्ष अजय यादव ने प्रसिद्ध मुक्तकों की सस्वर प्रस्तुति दी. शायर डा. नौशाद अहमद सिद्दीकी ने चकाचक हजलों से मंच को गुदगुदाते रहे.
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी की ओर से इस वर्ष सम्मान के लिए नगर के दो कोरोना वारियर्स को चुना गया. कुम्हारी नगर के ऊर्जावान थाना प्रभारी आशीष यादव को कोरोना काल के लाकडाउन में फंसे लोगों के खान-पान और ठहरने की व्यवस्था करने, मानसिक रूप से मनोबल बढ़ाने, मानसिक विक्षिप्त का तात्कालिक इलाज कर उसे उनके गृह राज्य तक पहुँचाने जैसे कार्य पारिवारिक माहौल में करते हुए अपने कर्तव्य का बखूबी पालन किया. विशिष्ट अतिथि मनीष बंछोर और न.पा.प. अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कोरोना वारियर्स का सम्मान थाना प्रभारी आशीष यादव को प्रदान करते हुए सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया.
इसी कड़ी में व्यक्तिगत नि:स्वार्थ भाव से स्वयं के खर्च पर मास्क बनवाकर हजारों जरूरतमंद तक पहुँचाने वाले अरूण बैद का सम्मान मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न भेंट देकर किया गया.
इस आयोजन में मंचासीन सभी अतिथियों को प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी की ओर से अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने स्मृति चिह्न प्रदान कर आत्मीय सम्मान प्रदान किया.
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के संरक्षक डा. मोहन आनंद ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने और रवीन्द्र कुमार थापा ने किया.
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी के सचिव संजय श्रीवास्तव ने आयोजन की सफलता का श्रेय टीम वर्क को देते हुए सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
सेनीटाइजेशन और मास्क व्यवस्था में चन्द्रशेखर साहू, गजेन्द्र टेमरे, स्वागत व सम्मान व्यवस्था में अनुज शुक्ला, दिनेश सिंह राजपूत, राजेन्द्र शाह, ध्वनि, प्रकाश और फोटोग्राफी व्यवस्था में संतोष महाराणा, ध्रुव कुमार नायक, ऋषि साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही.
कोरोना काल में सीमित लोगों को आमंत्रित किया गया था ताकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजन किया जा सके. कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस मीडिया प्रभारी कुम्हारी लेखराम साहू, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार सोनी, भारतीय बौद्ध महासभा की अध्यक्ष करूणा मेश्राम, सचिव दुर्गा वाहने, आयुषी पांडेय, मुकुंद राठोड, रामाधार शर्मा, राम सूर्यवंशी सहित पार्षद, जनप्रतिनिधिगण व समाजसेवी उपस्थित थे.
●सुरेश वाहने
●विशेष संवाददाता, छत्तीसगढ़ आसपास
【 प्रिंट एवं वेब पोर्टल 】