छत्तीसगढ़, प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, भिलाई-दुर्ग
4 years ago
301
0
●छत्तीसगढ़ भिलाई-दुर्ग । प्रगति महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित की वार्षिक आम सभी कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए, सरकारी मापदंडों का अनुपालन करते हुए आयोजित किया गया. बैंक की अध्यक्ष रत्नप्रभा पाटणकर ने 25 वर्षों की विकास यात्रा की बात कहते हुए कहा-बैंक 25 वर्षों से लगातार लाभ अर्जित करते हुए महिलाओं को संबल कर रही है.लगभग 5700 सदस्यों वाली बैंक में 313 लाख शेयर केपिटल है. 130 करोड़ डिपोजिट के साथ ग्राहकों के विश्वास एवं प्रतिबद्धता को बनाये रखने में सक्षम है.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post छत्तीसगढ़ । कोरोना ।
Next Post गुजरात आसपास